विजयवाड़ा। मंगलवार को आंध्र प्रदेश में एक भीषण बस दुर्घटना हो गई। इस बस हादसे में जहां 8 लोगों की मौत हो गई है वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार विजयवाड़ा में एक बस एक पुल के डिवाइडर से टकराकर इसके बीच बने गैप से नीचे नदी में जा गिरी। यह बस भूवनेश्वर से हैदराबाद जा रही थी।
हादसे में घायल सभी लोगों को नंदीग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दस की हालत बेहद नाजुक है। बताया जा रहा है कि ओडिशा से तेलंगाना जा रही इस बस के ड्राइवर की अदला-बदली विजयवाड़ा में होनी थी। इस बस का पूरा सफर करीब एक हजार किमी का था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त सुबह के करीब 5.30 बजे थे। इसमें फंसे यात्रियों को निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को आई झपकी के चलते या फिर उसकी लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। हालांकि इसकी असलियत का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।