मुंबई.सब टीवीके सबसे पॉपुलरऔर देश कासबसे लंबा चलनेवाला सीरियल तारकमेहता का उल्टाचश्मा के डॉहंसराज हाथी काअचानक निधन होगया। सालों सेलोगों का हिटशो बन चुकेइस सीरियल मेंअपनी कॉमेडी सेलोगों को हंसानेवाले हंसराज हाथीयानि कवि कुमारआजाद का हार्टअटैक की वजहसे निधन होगया है। पिछलेदो –तीन दिनसे वो बीमारथे, लेकिन सोमवारको अचानक उनकीतबीयत बिगड़ गईऔर हर्ट अटैककी वजह सेउनकी मौत होगई। मौत सेठीक पहले डॉहाथी ने शोके प्रोड्यूसर असितकुमार मोदी कोफोन किया था।कवि कुमार कीमौत पर शोके प्रोड्यूसर असित कुमारमोदी ने दुखजताया है। उनकेबारे में असितने कहा किवो बेहद सकारात्मकइंसान थे। शूटिंगके वक्त हमेशासेट पर वक्तसे आते थे।भले ही तबीयत हीखराब क्यों नहो, लेकिन सूटके लिए वोलेट नहीं होतेथे। असित मोदीने बताया किसोमवार सुबह भीउन्होंने फोन कियाऔर कहा किवो शूट परनहीं आ सकेंगे, क्योंकि तबीयत खराब है।फोन रखने केथोड़ी देर बादही पता चलाकि कवि कुमारका देहांत होगया। असित मोदीने कहा किसुनकर विश्वास नहींहो रहा था।खबर मिलते हीफौरन शूटिंग कैंसिलकर दी गई।
वे 46 साल केथे। सुबह उन्हेंसीने में दर्दकी शिकायत केबाद मुंबई केवॉकहार्ट हॉस्पिटल ले जायागया। वे बेहोशथे। अस्पताल मेंडॉक्टरों ने उन्हेंमृत घोषित करदिया। उनका अंतिमसंस्कार मंगलवार को होगा।आजाद मुंबई केमीरा रोड इलाकेमें माता–पिता, बड़े भाई औरभाई की पत्नीके साथ रहतेथे। जब आजादकी तबीयत खराबहुई तब उनकेमाता–पिता घरपर नहीं थे।शो के प्रोड्यूसरअसित मोदी काकहना है किआजाद के निधनकी वजह हार्टअटैक ही है।लेकिन आजाद केएक पड़ोसी नेबताया कि आजादनियमित तौर परशराब पीते थे।एक दिन पहलेभी उन्होंने दोस्तोंके साथ शराबपी थी।
कवि कुमार जन्म 2 जनवरी1973 बिहार के सासाराममें हुआ था।वह बचपन सेएक्टर बनना चाहतेथे। उन्हें कविताएंलिखने का बहुतशौक था लेकिनउनके घर वालेउनके एक्टर बननेके खिलाफ थेलेकिन अपने सपनेको पूरा करनेके लिए वहघर छोड़कर चलेगये थे।
आजाद तारक मेहताशो से आठसाल पहले जुड़ेथे। उनसे पहलेडॉ. हंसराज हाथीका किरदार निर्मलसोनी निभाते थे।‘तारक मेहता काउल्टा चश्मा‘ को10 साल पूरे होचुके हैं। जुलाई2008 से शुरू हुआयह सीरियल टीवीके इतिहास मेंसबसे लंबा चलनेवाला पांचवां शोहै। साल 2000 मेंआई आमिर खानकी फिल्म ‘मेला‘ में वह नजरआए थे। इसकेअलावा उन्होंने परेशरावल के साथ‘फंटूश‘ जैसी फिल्मोंमें भी कामकिया था। छोटेपर्दे पर एंट्रीके समय उनकावजन 254 किलो था।इसके चलते उन्हेंचलने–फिरने मेंकाफी तकलीफ होतीथी। अक्टूबर, 2010 मेंउन्होंने बैरियाट्रिक सर्जरी केजरिए अपना वजन80 किलो तक कमकिया था।