Monday, January 13, 2025
Homeमनोरंजनडायरेक्टर का दावाः 'बाहुबली-2' कुछ नहीं, मेरी फिल्म ने तो कमाए थे...

डायरेक्टर का दावाः ‘बाहुबली-2’ कुछ नहीं, मेरी फिल्म ने तो कमाए थे ‘5000 करोड़ रुपये’

‘बाहुबली-2’ को इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी हिट करार दिया जा रहा है। फिल्म ने 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। हालांकि फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा की माने तो कमाई के मामले में ‘बाहुबली-2’ ने कोई रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है। उनके मुताबिक फिल्म ‘गदर-एक प्रेमकथा’ इससे बड़ी हिट रही थी।

अनिल शर्मा का दावा है कि कमाई के मामले में ‘गदर-एक प्रेमकथा’ ने जो रिकॉर्ड बनाया था, वो आज तक कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है। सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म 2001 में आई थी। ‘बाहुबली-2’ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट करार दिया जा रहा है और माना जा रहा है कि फिल्म 2000 करोड़ तक की कमाई भी पूरी कर लेगी। आपको बता दें कि हिंदी सिनेमा की दो फिल्में ही 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो पाई हैं। आमिर खान की ‘दंगल’ और बाहुबली-2 के अलावा कोई फिल्म 1000 करोड़ की कमाई नहीं कर सकी है।

‘गदर-एक प्रेमकथा’ और ‘अपने’ जैसी फिल्म दे चुके अनिल ने दावा किया, ‘बाहुबली-2 ने असल में कमाई का कोई रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है। ये महज समय की बात है। गदर 2001 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने 265 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। आज के समय के हिसाब से वो 265 करोड़ 5000 करोड़ रुपये के बराबर हैं।’ ‘गदर’ जब रिलीज हुई थी तो टिकट 25-25 रुपये के होते थे, तो अगर फिल्म की वैल्यू की बात करें तो ‘गदर’ के 5000 करोड़ के सामने बाहुबली-2 के 1500 करोड़ कुछ नहीं हैं।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments