Monday, October 14, 2024
Homeकरेंट अफेयर्सनीरज चोपड़ा ने भारत को दिलाया गोल्ड

नीरज चोपड़ा ने भारत को दिलाया गोल्ड

neeraj chopra :भारत के स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है. नीरज ने लगातार दूसरी बार गोल्ड पर निशाना साधा है. नीरज ने बुधवार को भारत को ओवरऑल 17वां स्वर्ण पदक दिलाया है. मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा से एशियाड में इसी प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी और उन्होंने देशवासियों को निराश नहीं किया. इस एशियाई खेलों में भारत ने अभी तक 17 गोल्ड अपने नाम कर लिए हैं.

Tokyo 2020 Olympics – Athletics – Men’s Javelin Throw – Qualification – Olympic Stadium, Tokyo, Japan – August 4, 2021. Neeraj Chopra of India reacts REUTERS/Aleksandra Szmigiel

नीरज ने पहले प्रयास में जो थ्रो किया वह रिकॉर्ड नहीं किया जा सका. लेकिन कॉमेंटेटर के मुताबिक नीरज का पहला थ्रो जो कि रिकॉर्ड नहीं किया गया वह लगभग 87 मीटर के करीब था. भारतीय स्टार को फिर से पहला थ्रो फेंकना पड़ा जिसमें उन्होंने 82.38m का थ्रो किया. मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन नीरज ने दूसरे प्रयास में 84.49 मीटर का थ्रो किया. नीरज चोपड़ा का तीसरा प्रयास फाउल रहा. नीरज ने चौथे प्रयास में 88.88 मीटर का थ्रो किया. चौथे प्रयास में नीरज ने 80.80 मीटर का थ्रो फेंका. नीरज ने पांचवें और आखिरी प्रयास में फाउल कर दिया.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments