मुंबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर कहा कि यह मैच भी टीम के लिए अन्य मैचों की तरह ही है।
गत विजेता भारत आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून को एजबेस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। यह पूछे जाने पर कि दोनों देशों के बीच जारी तनावपूर्ण स्थिति में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना क्या ठीक रहेगा, कोहली ने कहा- ‘आप क्या सोचते हो? आप यहां अपना नजरिया लेकर आए हो। एक क्रिकेटर के रूप में जब आप बैटिंग कर रहे होते हो तो आप अपने जोड़ीदार के बारे में भी नहीं सोच पाते हो।’
उन्होंने कहा, ‘भारत-पाकिस्तान मैच फैंस के लिए हमेशा आकर्षक होता है, लेकिन हमारे लिए वह अन्य मैचों की तरह होता है। हमारे दिमाग में कुछ अलग नहीं चल रहा होता है। हम पहली बार उनके खिलाफ नहीं खेल रहे हैं। भारत के लिए खेलना ही अपने आप में प्रेरणादायी रहता है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि विश्व कप की तुलना में चैंपियंस ट्रॉफी ज्यादा कठिन होगी, क्योंकि इसमें शीर्ष आठ टीमों के बीच खिताब के लिए मुकाबला होगा। उन्होंने कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी में टीमें कम होती है, इसलिए आपको पहले ही मैच से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। यदि आप शुरू से ही लय में नहीं रहे तो आपके आगे बढ़ने के अवसर कम हो जाते हैं।
कोहली ने उम्मीद जताई कि सीनियर खिलाड़ी महेंद्रसिंह धोनी और युवराजसिंह उन्मुक्त होकर टूर्नामेंट में खेलेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, धोनी और युवी दोनों सबसे ज्यादा अनुभवी है और यदि उन्हें फ्रीहैंड दिया जाए तो वे जानते हैं कि मध्यक्रम में विषम परिस्थितियों में टीम के लिए किस तरह मैच जीतना है।