Monday, January 13, 2025
HomeUncategorizedबुधवार को आएंगे MCD के नतीजे, 270 सीटों पर हुए थे चुनाव

बुधवार को आएंगे MCD के नतीजे, 270 सीटों पर हुए थे चुनाव

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के नतीजे बुधवार को आएंगे. मतों की गिनती बुधवार सुबह शुरू होगी. एमसीडी में 272 सीटें हैं लेकिन दो जगहों पर उम्मीदवारों के निधन के चलते 270 सीटों पर चुनाव हुए थे. राजधानी दिल्ली के तीन नगर निगमों के लिए रविवार को वोट डाले गए. इस चुनाव में 270 सीटों पर 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह आठ बजे मतदान धीमी गति से शुरू हुआ लेकिन धीरे धीरे मतदान ने रफ्तार पकड़ी. हालांकि, दोपहर में गर्मी बढ़ने पर इसकी गति थोड़ी मंद पड़ गई. मतदान शांतिपूर्ण रहा.
राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उत्तरी नगर निगम के बख्तावरपुर वार्ड में सर्वाधिक 68 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय में सबसे कम 39 प्रतिशत मतदान हुआ.
270 वार्डों में कुल 1,32,10,206 मतदाता वोट डालने के लिए योग्य थे. उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) में 103, दक्षिण दिल्ली नगर निगम में 104 और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 63 वार्डों के लिए वोट डाले गए.दो एग्जिट पोल में भाजपा को शानदार जीत मिलने का दावा किया गया है.
इसबीच, दिल्ली भाजपा ने राज्य चुनाव आयोग के पास आज एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया है कि एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी रहने के बावजूद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वोट के लिए लोगों से अपील की. पार्टी ने एक बयान में बताया कि आयोग के पास शिकायत दर्ज करा कर सिसोदिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments