चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत पर अभी तक की सबसे बड़ी जीत हासिल करके खिताबी मुकाबला अपने नाम किया। 339 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 158 रन ही बना सकी। गत विजेता भारतीय टीम को पाक ने 180 रनों से हराया।
भारत-पाक के बीच का मुकाबला सिर्फ क्रिकेट कौशल का नहीं बल्कि दबाव को झेलने का था। क्रिकेटरों के लिये यह मैच का महज एक मुकाबला था लेकिन लाखों क्रिकेट प्रेमियों के लिये उससे कहीं बढ़कर था। एक तरफव मुकाबला जीतने वाली टीम पर प्यार और पुरस्कार की बौछार हुई वहीं दूसरी तरफ हारने वाले को उतनी ही आलोचना झेलनी पड़ी।
भरत की हार पर सभी इंडियंस ने दुख बयां किया इसी बीच बॉलीवुड एक्टर ने भी ट्वीट के जरिए अपना जज्बात जाहिर किए। अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बहुत ड्राफ़्ट बनाए मैंने इस ट्वीट के। स्मार्ट बातें लिखने की कोशिश की। पर सच ये है कि हम मैच हार गए। बुरा तो लग रहा है। चलो अगली बार सही।’
अनुपम के ट्वीट पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी। कुछ लोगों ने खेर को सांत्वना दी तो कुछ ने फ्रस्टेशन में उन्हें बुरा भला कहने से भी नहीं चुके। एक ने तो ये तक कह दिया कि विराट कोहली को इस्तीफा दे देना चाहिए।
1. @saiyedjaved0786 नाम के ट्विटर हैंडलर ने लिखा- दिल छोटा नहीं करते, वैसे भी आज फादर्स डे था। गिफ्ट चाहे बेटा दे या बाप। फादर्स डे पर बेटे यानी पाकिस्तान को गिफ्ट दिया है इंडिया ने।
2. @sabanakhan_real नाम के ट्विटर हैंडलर ने लिखा- सर अगली बार हम मैच को जिताने में अपना बेस्ट देंगे। लेकिन आज का मैच जैसे इंडिय्स खेले वो हजम नहीं हुआ। कोहली को रिजाइन कर देना चाहिए।
3. @sabanakhan_real नाम के ट्विटर हैंडलर ने दूसरे रिप्लाई में लिखा- और कैप्टन के लिए सिर्फ धौनी ही फिट है। कोहली के पास धौनी जैसा दिमाग नहीं है। ग्राउंड में जोक मारना जीतने का हल नहीं है।
4. @iA_omdwivedi नाम के ट्विटर हैंडलर ने लिखा- क्रिकेट है सर, इंडियन आर्मी थोड़े है कि हर बार हम ही जीतें।
5. @Nitinsmart नाम के ट्विटर हैंडलर ने लिखा- आज मूड खराब है, दूध मांगोगे तब भी चीर देंगे।