Friday, December 27, 2024
Homeकरेंट अफेयर्सभारत के लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे

भारत के लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे

ICC Cricket World Cup 2023: भारत में अगर पाकिस्तान के नारे लगने लगे तो बात तो बड़ी बनेगी ही. पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हुए वर्ल्ड कप के आठवें मैच में कुछ ऐसा ही हुआ. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम श्रीलंका द्वारा दिए गए एक विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इस दौरान मैदान पर “जीतेगा भाई जीतेगा पाकिस्तान जीतेगा” के नारे लगाए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि पाकिस्तान से कोई भी पाकिस्तानी समर्थक मैच देखने नहीं आया है, क्योंकि भारत सरकार ने पाकिस्तान के किसी भी व्यक्ति का वीज़ा जारी नहीं किया है. ऐसे में यह तो निश्चित ही है कि पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले लोग भारतीय ही थे. 

पाकिस्तान ने बनाया नया कीर्तिमान

इस मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 344 रन बना दिए थे. वर्ल्ड कप के इतिहास में इतना बड़ा लक्ष्य कभी भी सफलतापूर्वक चेज़ नहीं हुआ था, इसलिए पाकिस्तान के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए शुरुआत में यह लक्ष्य उनके लिए असंभव लग रहा था. पाकिस्तानी पारी की शुरुआत में ही इमाम-उल-हक और बाबर आज़म का विकेट गिरने के बाद तो ऐसा लगा कि अब पाकिस्तान की टीम किसी भी हालत में इस मैच को नहीं जीत पाएगी. 

हालांकि, ऐसा हुआ नहीं. उसके बाद ओपनर अबदुल्ला शफ़ीक और मोहम्मद रिज़वान के बीच में 176 रनों की एक बेहतरीन साझेदारी हुई. इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाए और रिज़वान ने 131 रनों की नाबाद पारी खेलकर ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर सफलतापूर्वक चेज़ भी कर लिया.

यह भी पढ़े: भारत के लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments