Sunday, September 15, 2024
HomeUncategorizedरक्षा मंत्रालय के बाद गृह मंत्रालय की साइट हैक, नजर आए चीनी...

रक्षा मंत्रालय के बाद गृह मंत्रालय की साइट हैक, नजर आए चीनी शब्द

नई दिल्‍ली। भारतीय रक्षा मंत्रालय के बाद अब गृह मंत्रालय की साइट पर भी हैकरों ने हमला बोल दिया है। गृह मंत्रालय की साइट भी हैक हो गई है और उसे खोलने पर साइट ऑफ लाइन लिखा हुआ नजर आ रहा है।

रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर चीनी भाषा का अक्षर नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि वेबसाइट को किसने हैक किया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से भी कोई आधिकारिक जानकारी इस बारे में अभी तक जारी नहीं की गई है। बता दें कि आज ही रक्षा मंत्रालय ने 110 फाइटर एयरक्राफ्ट्स खरीद की सूचना जारी की है।
हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब कोई सरकारी वेबसाइट हैक हुई है। इससे पहले भी कई बार हैकर सरकारी वेबसाइट्स को हैक कर चुके हैं। हालांकि किसी वेबसाइट पर चीनी अक्षर शायद पहली बार देखने को मिला है। अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 के बीच करीब 22,000 इंडियन वेबसाइट्स को हैक किया गया, यह जानकारी हाल ही में संसद में दी गई। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी राज्य मंत्री केजी अल्फोंस ने लोकसभा में लिखित उत्तर के जरिए यह जानकारी दी।

इससे पहले राज्य मंत्री ने बताया, ‘भारतीय कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) की ओर से दी गई रिपोर्ट और ट्रैक की गई सूचना के अनुसार, अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 के बीच करीब 22,207 वेबसाइट को हैक किया गया, जिनमें से 114 सरकारी वेबसाइट भी शामिल हैं। मैलवेयर के प्रसार के लिए करीब 493 प्रभावित वेबसाइटों का उपयोग किया गया था।’

इसके अलावा, राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (एनआईसी) की ओर से रिपोर्ट की गई और ट्रैक की गई सूचना के मुताबिक, 74 और छह सरकारी वेबसाइट जो कि एनआईसीनेट पर होस्ट की जाती हैं को साल 2017 और 2018 (फरवरी तक) के दौरान हैक किया गया।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments