Monday, February 3, 2025
HomeUncategorizedरोड शो में मोदी की झलक पाने के लिए उमड़ा जनसैलाब, 12...

रोड शो में मोदी की झलक पाने के लिए उमड़ा जनसैलाब, 12 किमी तक लगा जाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में मेगा रोड शो करके एक तरह से गुजरात विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। रविवार को मोदी की एक झलक पाने के लिए यहां जनसैलाब उमड़ पड़ा। इसके चलते 12 किलोमीटर तक भारी जाम लग गया।

मोदी ने रोड शो के जरिये गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार का अनौपचारिक रूप से आगाज कर दिया है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत मानो सूरती लालाओं के चेहरे पर निखरकर बाहर आ गई। गुजरातियों ने अपने लाडले नेता के स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए।

हजारों लोग मोदी की एक झलक पाने को घंटों इंतजार करते नजर आए। पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे महिला-पुरुषों ने रोड शो के मार्ग पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कलाकारों ने मोदी के स्वागत में देशभक्ति गीत पेश किए। रोड शो के दौरान सूरत में दिवाली जैसा नजारा था।

एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक 12 किमी रास्ते पर जगह-जगह लेजर शो के जरिये गगनचुंबी इमारतों पर मोदी की तस्वीरें और स्वागत स्लोगन नजर आ रहे थे। रोड शो के मार्ग में जगह-जगह लेजर और 3डी शो से मानो डायमंड सिटी सूरत डिजीटल सिटी में तब्दील हो गया।

दक्षिण गुजरात में यह पहला मौका है जब किसी नेता का इस तरह भव्य स्वागत हुआ है। मोदी के स्वागत को खुद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष जीतूभाई वाघाणी के अलावा केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला तथा प्रदेश के एक दर्जन से अधिक मंत्री मौजूद थे।

24 घंटे के दौरे में एक दर्जन समारोह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे की गुजरात यात्रा में एक दर्जन समारोहों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी यह 11वीं गुजरात यात्रा है। मोदी इस दौरे में सूरत, व्यारा, बाजीपुरा, सिलवासा, बोटाद व भावनगर जाएंगे। मोदी अब उन शहरों को छू रहे हैं, जहां भाजपा को आगामी चुनाव में चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के चलते भाजपा का कोर वोटर छिटक गया था। आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने सूरत यात्रा के दौरान मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी, लेकिन पीएमओ ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया है।

मोदी के बाद आएंगे राहुल

मोदी की इस तूफानी यात्रा के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का भी गुजरात आने का कार्यक्रम तय हो गया है। बताया जा रहा है कि इसी माह आखिरी सप्ताह में राहुल कांग्रेस की आदिवासी यात्रा के समापन में शामिल होंगे।

गुजरात कांग्रेस लंबे समय से राहुल को लाने की तैयारी कर रही है। मोदी के इस दौरे के बाद कांग्रेस भी हरकत में आ गई है। कांग्रेस को डर है कि भाजपा कभी भी गुजरात में मध्यावधि चुनाव करा सकती है।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments