दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के बाहर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां पर गोलियों की आवाज सुनाई दीं। बताया जाता है कि रोहिणी कोर्ट के रोहिणी कोर्ट के 4 नंबर गेट पर हरियाणा से लाए गए एक मुजरिम को दो लोगों ने गोली मार दी। मुजरिम की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने घटना स्थल से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मारे गए मुजरिम को हरियाणा पुलिस फरीदाबाद से लेकर आई थी। पुलिस जैसे ही उसे कोर्ट की ओर ले जा रही थी उसी समय घात लगाए दो लोगों ने उस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।
गोली लगने के बाद उसे गंभीर हालत में अंबेडकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया पर इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। फायरिंग करने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया है. गोली मारने वाले का नाम मोहित बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर जांच कर रही है।