आईपीएल मैचों के दौरान अपनी टीम को लेकर चर्चाओं में रहनेवाली शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ एक बार फिर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. हाल ही में खबर मिली है कि थाने के भिवंडी पुलिस स्टेशन में इस धोखाधड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी के खिलाफ कोलकाता की एक कंपनी ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था, जिसमें उन पर फाइनेंस के नाम पर 9 करोड़ रुपए निवेश करवाने का आरोप लगा था. इस मामले में एम.के. मीडिया नामक कंपनी के अलावा देवाशीष गुहा ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ नौ करोड़ रूपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.
हालांकि अब तक इस मामले में शिल्पा या राज कुंद्रा की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई है, लेकिन एक बार फिर इस कपल की मुश्किलें बढती हुई नज़र आ रही हैं.