मुंबई. बुधवार तड़के तीन बजे मुंबई के वकोला इलाके में एक इंस्पेक्टर की पत्नी की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई। मर्डर की जानकारी इंस्पेक्टर ने ही पुलिस को दी। उनका बेटा भी मंगलवार से लापता है। हत्या का शक इंस्पेक्टर के बेटे पर किया जा रहा है। इंस्पेक्टर का ताल्लुक शीना बोरा मर्डर केस इन्वेस्टीगेशन से जुड़ा हुआ है।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर कानोर (42) की पत्नी दीपाली की हत्या कर दी गई। रात 3 बजे जीके पार्क सोसाइटी से वकोला पुलिस की मोबाइल वैन को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम दीपाली को घायल हालत में बीएन देसाई हॉस्पिटल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी बॉडी पर चाकू के कई निशान मिले हैं। हत्या की वजहों को लेकर मुंबई पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
इस वारदात की जानकारी ज्ञानेश्वर ने ही पुलिस को दी। उनका बेटा फिलहाल गायब है। हत्या को लेकर पुलिस बेटे पर संदेह जता रही है।
इंस्पेक्टर का बेटा सिद्धांत बीकॉम फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है और इस साल फेल हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को घर की फर्श पर खून से लिखी एक लाइन मिली है। ‘Tired of her, catch and hang’ इसी लाइन के आधार पर माना जा रहा है कि बेटे ने ही मां की हत्या की है।
– सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ज्ञानेश्वर और उनके बेटे की अंतिम मुलाकात मंगलवार सुबह 11 बजे हुई थी। इसके बाद वे ऑफिस चले गए। बुधवार तड़के जब वे घर पहुंचे तो उन्हें कमरे में वाइफ की डेड बॉडी मिली। फिलहाल पुलिस सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है।
– इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। वे मुंबई के कई हाई प्रोफाइल मर्डर केस को सुलझा चुके हैं।
– चर्चित शीना बोरा मर्डर केस की जांच भी ज्ञानेश्वर कानोर ही कर रहे हैं।