बराड़ा (अंबाला). अंबाला जिले के बराड़ा में गुरुवार दोपहर एक मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा मारकंडा नदी के पुल से कुछ पहले हुआ। इसकी वजह से 26 पैसेंजर ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। मालगाड़ी उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से पंजाब के गढ़ी ब्राह्मणा जा रही थी। इसमें कोयला लदा हुआ था। बताया जा रहा है कि गुरुवार को अंबाला-सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर काम किया जा रहा था, ऐसे में मुमकिन है कि ट्रैक पर किसी गड़बड़ी की वजह से हादसा हुआ हो। घटना की सूचना मिलते ही अंबाला के डीआरएम दिनेश कुमार और रेलवे के बाकी आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। ट्रैक को साफ किया जा रहा है।
इस घटना से 20 से मेल, एक्सप्रेस और सुपर फास्ट समेत 20 से ज्यादा पैसेंजर्स ट्रेनों पर असर पड़ा है। ट्रेनों के वक्त पर नहीं चलने की वजह से अंबाला रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि घटना से पहले दोपहर सवा 12 बजे अंबाला-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई थी, इसके बाद ट्रैक के दोनों तरफ से किसी ट्रेन की आवाजाही नहीं हो सकी है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, कुल 26 ट्रेनों की आवाजाही पर असर हुआ है। कुछ के रूट डायवर्ट किए गए हैं तो कुछ को रद्द कर दिया गया है। जिन ट्रेनों पर असर हुआ है उनके नंबर ये हैं- 54542, 54540, 64514, 04922, 14609, 14711, 64513, 64561, 15012, 15011, 64512, 54539, 05533, 05534, 14521, 13255, 13256, 12407, 14681, 15211, 14645, 12238, 15934, 15210, 12903 और 18237


