मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 दीवाली पर रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन अब ये फिल्म 2017 में नहीं बल्कि 2018 की शुरूआत में रिलीज़ होगी। फिल्म की रिलीज़ डेट्स को पोस्टपोन किया गया है।
फिल्म ‘2.0’ की रिलीज़ डेट को चेंज किया गया है। रिलीज़ डेट्स पोस्टपोन की गई हैं। मतलब रजनीकांत के फैंस को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म का अगले साल तक का इंतजार करना होगा। दरअसल, सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ दीवाली 2017 में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन अब यह फिल्म अब 25 जनवरी 2018 में रिलीज़ होगी। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विट कर जानकारी दी है कि, फिल्म में वीएफएक्स का काम बाकी है जिसमें समय लग रहा है। आपको बता दें कि, इस फिल्म में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और एमी जैक्सन भी हैं। फिल्म ‘बाहुबली 2’ के बाद इस फिल्म को 2017 की मोस्ट अवेटेड फिल्म माना जा रहा था। लेकिन यह फिल्म अब अगले साल ही रिलीज़ होगी।