नई दिल्ली। गायक सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है। इस बार उन्होंने धर्म पर निशाना साधा है। दरअसल सोनू ने सोमवार सुबह मस्जिद में होने वाली अजान को लेकर एक ट्वीट किया। आपको बता दें कि मस्जिदों में सुबह अजान होती है। इस दौरान लाउड स्पीकर का उपयोग किया जाता है। ऐसे में किसी की भी नींद खुलना लाजमी है।
सोनू निगम ने लिखा, ‘अगर वो मुस्लिम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है। कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा।’
अगले ट्वीट में सोनू ने लिखा, ‘जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी तब तो बिजली नहीं थी। फिर एडिसन के अविष्कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्या जरूरत है।’
सोनू ने इस पूरे मामले को लेकर कहा, ‘गुंडागर्दी बंद हो बस।’
सोनू ने यह भी स्पष्ट किया कि ‘वह मंदिर या गुरुद्वारे के भी इस कदम को सपोर्ट नहीं करते कि बिजली का प्रयोग करके वे सुबह-सुबह किसी की नींद खराब करें।’