नई दिल्ली, रायटर्स। अगर आप पेट्रोल पंपों पर लगने वाली लाइन से परेशान हैं तो यह ख़बर आपको काफी राहत दे सकती है क्योंकि अब सीधे आप अपने घर पर अन्य सामानों की तरह पेट्रोल और डीजल की होम डिलीवरी करवा सकते हैं। केन्द्र सरकार इस दिशा में योजना पर विचार कर रही है।
इस बात की जानकारी शुक्रवार को पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से ट्वीट कर दी गई है जिसमें यह कहा गया कि अगर कोई पंपों पर लंबी लाइन से बचना चाहता है तो उसकी प्री-बुकिंग करवा सकता है। इसमें कहा गया कि रोज़ाना करीब 35 करोड़ लोग पंपों पर आते हैं। जबकि, सालाना 25 बिलियन रूपये का पंपों पर लेनदेन होता है।
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश है। एक मई से यहां के पांच शहरो में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा की जाएगी और उसके बाद इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।
अब नहीं लाइन की टेंशन, घर-घर होगी पेट्रोल-डीजल की होम डिलीवरी
RELATED ARTICLES
Continue to the category