Wednesday, October 22, 2025
Homeमनोरंजनअमेरिका में पहले दिन 'बाहुबली 2' को मिली इतनी बड़ी रकम -

अमेरिका में पहले दिन ‘बाहुबली 2’ को मिली इतनी बड़ी रकम –

‘बाहुबली: द कनक्लूजन’ शुक्रवार को भारत सहित दुनियाभर में लगभग 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। इनमें अमेरिका का खासा हिस्सा है। अमेरिका में यह 1100 स्क्रीन पर लगी। खबर है कि कनाडा और अमेरिकी सर्किट से फिल्म को 17 करोड़ की कमाई पहले दिन हुई है।

एडवांस बुकिंग से इस फिल्म ने अमेरिका से ही लगभग 19 करोड़ रुपए कमाई कर ली थी। यह सिर्फ एडवांस बुकिंग पहले दिन के साथ आने वाले वीकेंड की भी थी। सूत्रों का कहना है कि आज तक अमेरिका में किसी भी भाषा की भारतीय फिल्म को एेसी एडवांस बुकिंग नहीं मिली है।

‘ग्रेट इंडिया फिल्म्स’ ने इस फिल्म के अमेरिका के वितरण अधिकार खरीदे हैं। कंपनी का दावा है कि एडवांस में ही 19 करोड़ रुपए मिल चुके हैं।

भारत में इस फिल्म को 6500 स्क्रीन्स पर जगह मिली है। बाकि देशों में यह 1400 स्क्रीन्स पर दिखाई जाएगी। यह फिल्म चार भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में लग रही है। अमेरिका में तेलुगु फिल्मों का खासा बाजार है, इसी वजह से 10 आईमैक्स स्क्रीन्स पर इसे लगाया जा रहा है।

एसएस राजमौली की इस फिल्म में राणा दग्गुबाती, प्रभास, रमैया कृष्णन, सत्यराज और तमन्ना भाटिया ने खास रोल निभाए हैं। भारत में भी इसे एेतिहासिक ओपनिंग मिल सकती है।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments