8 बजे से वानखेड़े में भिड़ेंगे धोनी और रोहित
मुंबई की टीम में युवा प्रतिभा तो चेन्नई के पास अनुभव का खजाना
मुंबई। आईपीएल में अपनीपुरानी टीम चेन्नईसुपरकिंग्स में लौटकरउसकी कप्तानी संभालरहे दिग्गज खिलाड़ीमहेंद्र सिंह धोनीऔर गत चैंपियनमुंबई इंडियन्स केकप्तान रोहित शर्मा केबीच शनिवार कोहोने वाले इसट्वंटी 20 टूर्नामेंट के उद्घाटनमैच में महामुकाबलाहोगा। आईपीएल अपने10 सत्र पूरे करनेके बाद नयेकलेवर और पुरानीटीमों के साथ11वें संस्करण मेंलौट रहा है।
चेन्नई को सट्टेबाजीऔर स्पॉट फिक्सिंगके चलते दोवर्ष के लियेराजस्थान रायल्स के साथनिलंबित कर दियाथा। दोनों टीमेंअपना निलंबन समाप्तहोने के बादआईपीएल -11 के सत्रमें लौटी हैं।पिछले दो वर्षाेंमें राइजिंग पुणसुपरजाएंट्स की ओरसे खेलने वालेधोनी आखिर अपनेदूसरे घर चेन्नईलौट आये हैं।चेन्नई टीम नेआईपीएल नीलामी से पहलेअपनी 2015 की टीमसे धोनी, सुरेशरैना और रवींद्रजडेजा को रिटेनकिया था।
चेन्नई को दोबार चैंपियन बनानेवाले धोनी अबअपनी टीम कीनये सिरे सेशुरूआत करेंगे जिसमें कईबदलाव दिखाई देरहे हैं। धोनीके सामने भारतकी सीमित ओवरोंकी टीम केउपकप्तान रोहित की चुनौतीरहेगी जिन्होंने पिछलेसाल मुंबई कोचैंपियन बनाया था। मुंबईने इस सत्रके लिये रोहितके अलावा जसप्रीतबुमराह और हार्दिकपांड्या को रिटेनकिया था। रोहितके नेतृत्व मेंभारत ने हालही में श्रीलंकामें आयोजित ट्वंटी20 मैचों की निदहासट्राॅफी जीती थी।