दिल्ली नगर निगम चुनाव (एससीडी) के लिए कराए गए अपने इंटरनल सर्वे को आम आदमी पार्टी (आप) ने जारी कर दिया है। इस सर्वे में दावा किया गया है कि 272 वार्डों में आप को 218, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 39 और कांग्रेस को 8 सीटें मिल सकती हैं। वहीं सर्वे के अनुसार निर्दलीय और अन्य को 7 सीटें मिलने की संभावना है।
सर्वे को जारी करते हुए आप नेता आशीष खेतान ने कहा,’ जहां तक वोट शेयर की बात है तो आप को 51.2%, बीजेपी को 28.1%, कांग्रेस को 9.2 % वोट मिल रहा है।’ गौरतलब है कि आप का वोट यहां 2015 के विधानसभा के वोट शेयर के मुकाबले 3.2% और बीजेपी का 4.2% फीसदी कम हो रहा है जबकि कांग्रेस का भी वोट 0.5% फीसदी कम हुआ है।
आप के मुताबिक ये सर्वे एक प्रोफेशनल सर्वे एजेंसी से कराया गया है। इस सर्वे में 7-17 अप्रैल के बीच करीब 31,507 लोगों की राय जानी गई। सर्वे में सफाई, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी और हाउस टैक्स आदि मुद्दों पर भी लोगों की राय जानी गई।
पार्टी का कहना है कि सर्वे में लोगों ने दिल्ली सरकार के कामों को सराहा है। हाउस टैक्स का वादा जनता को बहुत पसंद आ रहा है जबकि बिजली, पानी, गंदगी और भ्रष्टाचार इस चुनाव के सबसे अहम मुद्दे हैं।