Saturday, July 12, 2025
HomeUncategorizedआरसीबी IPL इतिहास के न्यूनतम स्कोर पर सिमटी, शर्मनाक हार

आरसीबी IPL इतिहास के न्यूनतम स्कोर पर सिमटी, शर्मनाक हार

कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन कर रविवार को आईपीएल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) पर 82 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की पारी आईपीएल के इतिहास में न्यूनतम स्कोर 49 रनों पर ढेर हो गई। केकेआर की पारी 19.3 अोवरों में 131 पर सिमटी थी जिसके जवाब में आरसीबी की पारी मात्र 9.4 अोवरों में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। केकेआर के गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। केकेआर 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

आरसीबी ने आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के 58 रनों के न्यूनतम स्कोर के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। रॉयल्स ने 18 अप्रैल 2009 को आरसीबी के खिलाफ केपटाउन में यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था।

लक्ष्य का पीछा कर रहे आरसीबी की शुरुआत ही बिगड़ गई जब नाथन कोल्टर नाइल ने पहले ही अोवर में विराट कोहली को दूसरी स्लिप में मनीष पांडे के हाथों झिलवाया। उमेश यादव ने अगले अोवर में मनदीप सिंह को पाइंट पर पांडे के हाथों झिलवाया। कोल्टर नाइल ने पारी के तीसरे अोवर में आरसीबी को करारा झटका दिया जब उन्होंने एबी डी’विलियर्स को विकेटकीपर उथप्पा के हाथों कैच कराया। कोल्टर नाइल ने केदार जाधव (9) को वोक्स के हाथों झिलवाया और आरसीबी 24 रनों पर 4 विकेट खोकर गहरे संकट में आ गया।

इसके बाद क्रिस वोक्स ने एक ही अोवर में क्रिस गेल (7) और स्टुअर्ट बिन्नी को चलता किया। ग्रैंडहोम ने पवन नेगी तो वोक्स ने सैमुअल बद्री को पैवेलियन लौटाया। ग्रैंडहोम ने इसके बाद पारी के 10वें अोवर में मिल्स और चहल को आउट कर आरसीबी की पारी को 49 पर समेट दिया। ग्रैंडहोम ने 4 रनों पर 3, वोक्स ने 6 रनों पर 3 और नाथन कोल्टर नाइल ने 21 रनों पर 3 विकेट लिए।

इससे पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सुनील नरेन और कप्तान गौतम गंभीर ने केकेआर को तेज शुरुआत दिलाई। टायमल मिल्स ने गंभीर (14) को विकेटकीपर केदार जाधव के हाथों झिलवाया। स्टुअर्ट बिन्नी ने नरेन को डीप स्क्वेयर लेग बाउंड्री पर चहल के हाथों झिलवाया। उन्होंने 17 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए। बद्री ने रॉबिन उथप्पा (11) को एलबीडब्ल्यू किया।

इसके बाद चहल का जादू चला। उन्होंने दो अोवरों में केकेआर को तीन झटके दिए। उन्होंने यूसुफ पठान को ललचाकर जाधव के हाथों स्टंप करवाया। इसके बाद अपने अगले अोवर में उन्होंने तीन गेंदों के अंदर मनीष पांडे (15) और कोलिन डी ग्रैंडहोम (0) को चलता किया। इन झटकों से केकेआर उबर नहीं पाई। पवन नेगी ने लगातार दो गेंदों पर नाथन कोल्टर नाइल और सूर्यकुमार यादव को चलता किया। अरविंद ने कुलदीप यादव को बोल्ड कर पारी का अंत किया। युजवेंद्र चहल ने 16 रनों पर 3 विकेट लिए। पवन नेगी और टायमल मिल्स ने 2-2 विकेट लिए।

आरसीबी ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर एबी डी’विलियर्स और सैमुअल बद्री को शामिल किया। इन्हें ट्रेविस हेड और शेन वॉटनस की जगह मौका दिया गया। केकेअार ने भी एक बदलाव कर शाकिब अल हसन की जगह कोलिन डी ग्रैंडहोम को प्लेइंग इलेवन में जगह दी।

इस वक्त केकेआर के 6 मैचों से 8 अंक है जबकि सितारों से सु‍सज्जित आरसीबी के इतने ही मैचों से मात्र 4 अंक है। पिछले सत्र में इनके बीच हुए मैचों में दोनों टीमों ने घर से बाहर के मैच जीते थे।

टीमें – कोलकाता नाइटराइडर्स : सुनील नरेन, गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, क्रिस वोक्स, कोलिन डी ग्रैंडहोम, नाथन कोल्टर नाइल, कुलदीप यादव, उमेश यादव।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) : क्रिस गेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डी’विलियर्स, केदार जाधव, मनदीप सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, सैमुअल बद्री, पवन नेगी, टायमल मिल्स, एस. अरविंद, युजवेंद्र चहल।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments