Sunday, August 31, 2025
HomeUncategorizedइन छह हवाईअड्डों पर भी हैंड बैग पर सुरक्षा मुहर से मिलेगी...

इन छह हवाईअड्डों पर भी हैंड बैग पर सुरक्षा मुहर से मिलेगी छूट

नई दिल्ली. देश के सात प्रमुख हवाई अड्डों के बाद अब छह और हवाईअड्डों पर हैंड बैगेज में टैग पर सुरक्षा मुहर से छुटकारा मिलने जा रहा है। इन छह हवाईअड्डों में पटना, चेन्नै, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम, जयपुर और लखनऊ शामिल हैं। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यॉरिटी फोर्स (CISF) ने इस बाबत सोमवार को जानकारी दी।
CISF के मुताबिक 24 से 30 अप्रैल तक ट्रायल रन के बाद इन हवाईअड्डों को टैग फ्री कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद और कोच्चि के हवाई अड्डों पर यात्रियों के लिये यह सुविधा पहली अप्रैल से ही शुरू की जा चुकी है। इन हवाई अड्डों में चेन्नै को छोड़कर देश की सभी मेट्रो सिटीज शामिल हैं।
CISF ने इन एयरपोर्ट्स पर कुछ जरूरी बदलाव करके यह फैसला घरेलू और इंटरनैशनल, दोनों यात्रियों के लिए लिया था। नागरिक उड्डयन सुरक्षा विनियामक (BCAS) ने फरवरी में इन सात एयरपोर्ट्स पर यह व्यवस्था खत्म करने की मांग की थी। इनके बाद अब बचे हुए 52 हवाईअड्डों में से छह और हवाईअड्डों पर भी ट्रायल रन के बाद यह व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments