Friday, January 30, 2026
HomeUncategorizedइवानोविक ने टेनिस से लिया संन्यास

इवानोविक ने टेनिस से लिया संन्यास

बेलग्रेड। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 2008 की फ्रेंच ओपन चैंपियन अना इवानोविक ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय टेनिस से संन्यास ले लिया। 29 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी ने सोशल साइट फेसबुक पर यह घोषणा की।

इवानोविक चोट के चलते अगस्त के बाद से कोर्ट पर नहीं उतरीं थीं। उन्होंने 2016 में सिर्फ 15 मैच ही जीते। इससे वह रैंकिंग में 63वें स्थान पर खिसक गईं थीं।

वह 2008 में लगातार 12 हफ्ते तक दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रहीं। अपने करियर में उन्होंने 15 सिंगल्स खिताब जीते। वह 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन की उपविजेता भी रहीं।

उन्होंने कहा, ‘मेरे पास यह सब कहने के लिए दूसरा कोई तरीका नहीं था। यह एक मुश्किल निर्णय था।

पर मैंने जो हासिल किया वह मेरे लिए जश्न मनाने के लिए बहुत है। मैंने मोनिका सेलेस को टीवी पर खेलते देखकर पांच साल की उम्र में टेनिस खेलने का सपना देखा था।

मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए मैं अपने प्रशंसकों का धन्यवाद करती हूं।’ इवानोविक ने इसी साल जर्मन फुटबॉलर बातस्टियान श्वेस्तान से शादी रचाई थी।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments