Wednesday, January 15, 2025
HomeUncategorizedएक दिन में कश्मीर में ताबड़तोड़ 6 आतंकी हमले, अलर्ट जारी

एक दिन में कश्मीर में ताबड़तोड़ 6 आतंकी हमले, अलर्ट जारी

श्रीनगर : कश्मीर में मंगलवार को लगातार छह आतंकी घटनाएं हुई। इसमें आतंकियों ने पुलवामा में सी.आर.पी.एफ . और पुलिस थाने पर ग्रेनेड से हमला किया। इस दौरान महज कुछ घंटे के अंतराल पर किए गए इन हमलों के बाद पूरी घाटी के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा बल सतर्क हो गए हैं क्योंकि उन्हें इस तरह के और हमलों की आशंका है।

पुलवामा के पदगामपोरा में ग्रेनेड हमला
पुलवामा के पदगामपोरा में दो बाइकसवारों ने सी.आर.पी.एफ . कैंप पर ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड कैंप की चारदीवारी के बाहर ही गिर गया और फट गया। बाइकसवारों ने गोलीबारी भी की। इसके बाद वे फरार हो गए। हालांकि अब तक पदगमपोरा में हुए इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं सी.आर.पी.एफ . कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद सेना, जम्मू.कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के तमाम जवान व अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं जिसके बाद इस पूरे इलाके में सेना का गहन तलाशी अभियान जारी है।
पुलवामा पुलिस स्टेशन पर हमला
इस हमले के तुरन्त बाद आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पुलवामा पर ग्रेनेड फेंक कर हमला किया जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने हवाई फाइरिंग की। हमले में किसी भी तरह के हताहत की जानकारी नही हैं। सूत्रों के अनुसार युवकों ने पुलिस पर उस समय पत्थराव किया जब वह पुलिस लाइन से पुलिस स्टेशन जा रहे थे। वहीं, प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे के लिए सुरक्षाबलों ने हवाई फाइरिंग की।
सीआरपीएफ कैंप पर हमला
आतंकियों ने रात करीब 9 बजे अनंतनाग के पहलगाम में सी.आर.पी.एफ . के सरनाल स्थित कैंप पर ग्रेनेड हमला किया। हमले में किसी भी तरह के हताहत की जानकारी नही मिली।
सोपोर में हमला
उधर उतर कश्मीर में बारामुला जिला के सोपोर कस्बे में आतंकियों ने सेना के कैंप को निशाना बनाया। यहां पर आतंकियों ने 22 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हमला किया। सेना हमले का जवाब दे रही और अंतिम जानकारी मिलने तक यहां गोलीबारी चल रही है।
बता दें कि पिछले तीन दिनों के दौरान घाटी के विभिन्न इलाकों में आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। इससे पहले रविवार को श्रीनगर में हुए आतंकी हमले के
सोमवार रात को ग्रनेड हमला
बाद सोमवार रात करीब 9:30 बजे पुलवामा जिले के त्राल में सी.आर.पी.एफ  जवानों के एक कैंप पर आतंकियों द्वारा ग्रेनेड हमला किया गया था।
जानकारी के मुताबिक कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ  की 190वीं बटालियन के कैंप पर आतंकियों द्वारा ग्रेनेड लांचर से हमला किया गया। आतंकियों के इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए।
आतंकियों के हमले के बाद से इलाके में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा गहन तलाशी अभियान चलाया गया। गौरतलब है कि रविवार को भी श्रीनगर के सराफकदल में आतंकियों द्वारा हिंसक प्रदर्शनों के बीच सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया गया था।
RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments