ऑस्कर में बेस्ट फिल्म की घोषणा में हुई गड़बड़ी के बाद से ही चारों तरफ इसकी आलोचना हो रही है। बॉलीवुड में भी ऑस्कर में हुई गड़बड़ी की खूब आलोचना हुई। लेकिन इस बीच अनुष्का शर्मा ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर आप भी चौक जाएंगे।
दरअसल, अनुष्का ने यह दावा किया है कि ऑस्कर में बेस्ट फिल्म की घोषणा के समय वो स्टेज पर मौजूद थीं और उन्होंने फिल्म की गलत घोषणा के समय यह कहा भी था कि नाम गलत बोल रहे हैं।
अनु्ष्का ने इसके सबूत के लिए एक फोटो भी अपने ट्विटर पर शेयर की है। इस फोटो में अनुष्का ऑस्कर अनाउंमेंट के समय स्टेज पर मौजूद दिखाई दे रही हैं। फोटो के साथ उन्होंने लिखा है, ‘ये लोग मुझे सुन नहीं पाए, मैं तो कब से हिन्दी में कह रही थी कि नाम गलत लिखा है।’