आईपीएल 10 में कई युवा बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से दमखम दिखाते हुए जबदस्त परफॉर्म कर रहे हैं। जहां करोड़ों खर्च करके विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा जा रहा है, वहीं कम उम्र के युवा खिलाड़ी; जिनकी आईपीएल में कीमत लाखों में है, जबरदस्त परफॉर्म करके विदेशी खिलाड़ियों पर भारी पड़ रहे हैं।
आज हम आपको बता रहे हैं उन भारतीय युवा खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपने बल्ले और गेंद से ऐसा कमाल दिखाया है, जिनकी काबिलियत देख पर हर कोई तारीफ के पुल बांध देगा।
1. ऋषभ पंत
आईपीएल के 10वें सीजन में जबरदस्त परफॉर्म कर रहे ऋषभ पंत बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं। इस आईपीएल में एंट्री लेने से पहले उनके पिता का निधन हो गया था, जिसके दो दिन बाद ही टीम में आकर अर्धशतकीय पारी खेली थी। पंत दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेलते हैं।
उन्होंने अभी तक खेली गई पारियों में कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पंत ने कठिन हालात में आकर शानदार पारी खेलने पर सचिन तेंदुलकर ने भी सराहना की। राहुल द्रविड और वीवीएस लक्ष्मण ने पंत को इंडिया टीम का आने वाला सुपरस्टार बताया।
2. मनन वोहरा
आईपीएल में मनन वोहरा की कई अच्छी पारियां देखने को मिली। हालांकि इन्होंने पिछले आईपीएल मैचों में परफॉर्म करके टीम को मैच जिताए, लेकिन इस बार वह काफी चर्चा में हैं। उन्होंने इस आईपीएल में खेले गए आखिरी मैच में हैदराबाद के खिलाफ लोन वुल्फ की तरह 95 रन की पारी खेली और मैच को जीत के कगार तक ले गए, लेकिन बद्किस्मती से आखिरी ओवर में आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद हैदराबाद कैप्टन डेविड वॉर्नर और युवराज सिंह ने सराहनीय बैटिंग के लिए पीठ भी थपथपाई।
3. इशान किशन
गुजरात लायंस की ओर से खेल रहे इशान किशन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक पारी से हीरो बन गए। हालांकि वह यह मैच जीता तो नहीं सके लेकिन सबकी नजरों में जरूर आ गए। किशन ने 16 गेंदों पर 39 रन की पारी खेलकर टीम को 213 रन के टारगेट के करीब ले गए और बैंगलोर कैप्टन विराट को एक समय के लिए चौंका दिया कि कहीं यह खिलाड़ी मैच न जिता दे। इस छोटी सी इनिंग से वह अच्छे खिलाड़ियों के श्रेणी में आ गए।
4. यजुवेंद्र चहल
चहल पहले भी भारतीय टीम की ओर से टी-20 मैच खेल चुके हैं। वह एक विकेट टेकर बॉलर के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल में शानदार स्पिन गेंदबाजी के लिए टीम में चयन किया गया था। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ 1 फरवरी को हुए टी-20 मैच में 6 विकेट झटक कर टीम इंडिया को एकतरफा मैच जिताया था, चहल को साझेदारी ब्रेक करने का मास्टर भी कहा जाता है। वह ऐसे समय पर टीम को विकेट लेकर देते हैं, जब टीम कठिन परिस्थिति में होती है। चहल ने आईपीएल 10 में गुजरात लायंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट झटक कर जीत सुनिश्चित की।
5. बासिल थम्पी
किफायती गेंदबाजी और कम रन देने की कला इस भारतीय बॉलर में कूट-कूट कर भरी हुई है। थम्पी लगातार बैक-टू-बैक यार्कर गेंद फेंकने में माहिर हैं। इतना ही नहीं, जब टीम के अन्य बॉलर की बैट्समैन से पिटाई होती रहती है तो ऐसे में थम्पी किफायती गेंदबाजी करते हैं और जरूरी विकेट भी लेकर टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान करते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण आईपीएल 10 में बैंगलोर के खिलाफ देखने को मिला। गेल के फॉर्म में वापसी आने पर जहां अन्य गेंदबाजों की धुनाई हो रही थी, वहीं थम्पी यॉर्कर गेंदबाजी करके कम रन तो दिए साथ ही गेल के तूफानी बैटिंग को भी रोका।