Wednesday, February 5, 2025
HomeUncategorizedकुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में सुनाई गई मौत की सजा, भारत बोला...

कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में सुनाई गई मौत की सजा, भारत बोला – ‘यह सुनियोजित हत्या होगी’

नई दिल्ली : कुलभूषण जाधव मामले में भारत ने सोमवार को सख्त रुख अपनाया. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और कुलभूषण मामले पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. भारत ने कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है कि कुलभूषण को फांसी की सजा दी जाए लेकिन पाकिस्तान यदि अपने नापाक इरादों के साथ आगे बढ़ता है तो भारत इसे एक हत्या की तरह देखेगा.
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन नहीं किया. भारत ने 13 बार जाधव को वकील मुहैया कराने की पेशकश की लेकिन पाकिस्तान ने इससे इंकार कर दिया. पाकिस्तान यदि कुलभूषण को फांसी पर लटकाता है तो भारत इसे एक हत्या की तरह देखेगा.’ पात्रा ने कहा कि भारत सरकार ने 11 बार लिखित रूप में और 2 बार मौखिक रूप में जाधव को वकील मुहैया कराने की पेशकश की जिसे पाकिस्तान ने ठुकरा दिया.
पात्रा ने कहा कि हम कुलभूषण यादव को फांसी पर नहीं चढ़ने देंगे.भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि कुलभूषण को यदि फांसी दी गयी तो यह इंसानियत और कानून के खिलाफ होगा.
भारत का कहना है कि पाकिस्तान ने जाधव का ईरान से अपहरण किया जबकि इस्लामाबाद का कहना है कि उसने जासूसी के आरोप में जाधव को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया. पाकिस्तान का कहना है कि जाधव पाकिस्तान के खिलाफ जंग छेड़ना चाहते थे.
पिछले साल 3 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी
तीन मार्च 2016 को कुलभूषण जाधव को बलोचिस्तान में एक छापे के दौरान गिरफ्तार किया गया था. पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि वो भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का एजेंट है. पाकिस्तान ने एक 6 मिनट का एक वीडियो जारी किया था. जिसमें जाधव को स्वीकार करते हुए दिखाया गया था कि वो रॉ के एजेंट है और वो अभी भी भारतीय नौसेना के साथ है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा था कि कुलभूषण के खिलाफ पाकिस्तान के पास पर्याप्त सूबत हैं.
कुलभूषण रिटायर्ड नेवी अफसर हैं: भारत
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर जारी बयान में कहा गया था कि गिरफ्तार व्यक्ति के बयान से साफ संकेत मिलता है कि यह सिखा पढ़ा कर तैयार कराया गया वीडियो है और हमें उसकी सलामती की चिंता है. दरअसल, पाकिस्तानी सरकार के अधिकारियों ने कुलभूषण जाधव का छह मिनट का बयान जारी किया था, जिसे जियो चैनल पर चलाया गया था. बयान में वह कहता दिख रहा है कि वह भारत की शीर्ष खुफिया एजेंसी रॉ के लिए काम कर रहा है, और अब भी भारतीय नौसेना का हिस्सा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद भारत ने स्पष्ट कर दिया था कि कुलभूषण भारतीय है, नौसेना से सेवानिवृत्त हो चुका है, और रिटायरमेंट के समय से ही उसका ‘सरकार से कोई संपर्क नहीं रहा है. भारत सरकार ने कहा था कि कुलभूषण रिटार्यड नेवी अफसर है

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments