बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पांच साल बाद फिर से सलमान खान के साथ ‘टाईगर जिंदा है’ में नजर आएंगी। कैट इस फिल्म को लेकर कैटरीना काफी एक्साइटेड हैं। कैटरीना ने फिल्म से जुड़ी बातचीत के दौरान सलमान और उनकी बॉन्डिंग पर भी बात की।
कैट का कहना है कि दबंग स्टार सलमान खान बहुत मजाकिया इंसान हैं। सलमान के साथ काम करने की बात पर कैटरीना ने कहा, ‘मैं सलमान को काफी सालों से जानती हूं। उनके साथ काफी समय तक शूटिंग करने के बाद, आप उन्हें मिस करते हैं। सलमान बहुत मजाक-मस्ती करने वाले हैं। उनका एक जीने का अंदाज है, जिससे आस पास वालों में भी एनर्जी बनी रहती है।’
‘टाईगर जिंदा है’ के निदेर्शक अली अब्बास जफर कैटरीना के अच्छे दोस्त हैं। अली के बारे में बात करते हुए कैटरीना ने कहा, उनके साथ काम करना हमेशा शानदार रहा है। हमने ‘न्यूयॉर्क’ और ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ में साथ काम किया है।
!क्या शूटिंग के बाद सलमान को MISS करती हैं कैटरीना
RELATED ARTICLES
Continue to the category