Thursday, November 21, 2024
Homeटेक्नॉलॉजीगूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने पिछले साल कमाए 1285 करोड़ रुपए

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने पिछले साल कमाए 1285 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। सर्च इंजन कंपनी गूगल के सीईओ सुंदर पिचई को लेकर युवा हर बात जानना और सीखना चाहते हैं। कई तो 44 साल के भारतवंशी इस सीईओ की तरह बनना भी चाहते हैं। इन्हीं सुंदर पिचई को लेकर एक बड़ी खबर आई है और वो यह है कि पिछले साल उन्होंने सालाना तनख्वाह के रूप में करीब 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 1285 करोड़ रुपए कमाए हैं। यह रकम साल 2015 में उन्हें मिली सैलरी की लगभग दो गुना है। माना जा रहा है कि कंपनी ने उनके प्रदर्शन से खुश होकर उन्हें बड़ा इनाम दिया है।
सुंदर पिचाई को गूगल ने अगस्त 2015 में सीईओ का पद सौंप दिया था, इसके पहले तक वो लंबे समय से बतौर गूगल कर्मचारी काम कर रहे थे। 2016 में उन्हें 198.7 मिलियन डॉलर (करीब 12.77 अरब रुपये) मूल्य के कंपनी के शेयर मिले जो 2015 के मुकाबले करीब-करीब दोगुना है। वहीं साल 2015 में उन्हें कंपनी ने 99.8 मिलियन डॉलर (करीब 6.41 अरब रुपये) का स्टॉक ऑप्शन दिया था।
गूगल की कॉम्पनसेशन कमिटी ने इतना भारी-भरकम वेतन सीईओ के पद पर उनका प्रमोशन और कई प्रॉडक्ट्स की कामयाब लॉन्चिंग के लिए दिया है। पिचाई के नेतृत्व में गूगल को अपने प्रमुख विज्ञापनों एवं यूट्यूब बिजनेस से मुनाफा हुआ। इस दौरान कंपनी ने मशीन लर्निंग, हार्डवेयर और क्लाउड कंप्यूटिंग में भी निवेश किया है।
साल 2016 में गूगल ने नए स्मार्टफोन्स, वर्चुअल रिऐलिटी हेडसेट, राउटर और वॉइस कंट्रोल्ड स्मार्ट स्पीकर्स को बाजार में उतारा। इन प्रॉडक्ट्स से कंपनी को बहुत लाभ हुआ। दूसरी कैटिगरी, मसलन हार्डवेयर और क्लाउड सर्विसेज आदि से हालिया तिमाही में गूगल की कमाई 3.1 बिलियन डॉलर (करीब 199 अरब रुपये) तक पहुंच गई जो बीते साल की समान अवधि के मुकाबले डेढ़ गुना है।  

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments