देश में गौरक्षा के नाम पर हिंसा की घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुलखान सिंह ने कथित गौरक्षकों के खिलाफ सख्ती का संकेत दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शनिवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि गौरक्षा के नाम पर कानून को हाथ में लेने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि राज्य की पुलिस किसी भी तरह की गुंडागर्दी के खिलाफ पूरी निष्पक्षता से कार्रवाई करेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक अपराधियों के साथ सख्ती का संकेत देते हुए सुलखान सिंह ने कहा, ‘कोई भी व्यक्ति जो आपराधिक गतिविधियों में शामिल है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वह सत्तारुढ़ दल का हो या कोई दूसरा.’ उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है. नए डीजीपी ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
वहीं, एंटी रोमियो स्क्वैड को लेकर आईपीएस सुलखान सिंह ने कहा कि इसके लोग सादे कपड़ों में रहेंगे और इनका काम लोगों से पूछताछ करना नहीं होगा. उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वैड के पुलिसकर्मी केवल आपत्तिजनक व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए डीजीपी जावीद अहमद सहित 12 आईपीएस और छह आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया था. इसके अलावा जावीद अहमद की जगह पर प्रदेश के सबसे वरिष्ठ आईपीएस सुलखान सिंह को नया डीजीपी बनाया गया था.