नई दिल्ली. 1 जून से शुरू होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सोमवार को टीम इंडिया का एलान हुआ। टीम में रोहित शर्मा और शिखर धवन की वापसी हुई है। रोहित शर्मा नवंबर, 2016 से चोट के कारण टीम से बाहर थे। उन्होंने आखिरी वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में खेला था। वहीं, धवन ने इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में 2 वनडे मैच खेले थे। टीम से स्पिनर अमित मिश्रा और बैट्समैन लोकेश राहुल बाहर हो गए हैं। लोकेश राहुल चोटिल होने के कारण IPL भी नहीं खेल रहे हैं। ऐसी है चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया…
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, केदार जाधव, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मनीष पांडे।
आईपीएल में बढ़िया परफॉर्म कर रहे दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर-बैट्समैन रिषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिली है। उनके अलावा सीनियर इंडियन क्रिकेटर गौतम गंभीर की भी वापसी नहीं हुई। आईपीएल में उनकी फॉर्म को देखते हुए सौरव गांगुली ने कहा था कि गंभीर अच्छे फॉर्म में हैं और चैम्पियंस ट्रॉफी में उन्हें मौका दिया जाना चाहिए।
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत को 25 अप्रैल तक टीम घोषित करनी थी, लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी के बीच विवाद के चलते टीम सिलेक्शन की डेडलाइन निकल गई थी।
भारत इस सीरीज में खेलेगा कि नहीं, इस पर भी सस्पेंस था। रविवार को बोर्ड ने दिल्ली में स्पेशल जनरल मीट (SGM) में इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के हिस्सा लेने को मंजूरी दे दी। बीसीसीआई ने यह भी फैसला किया है कि वो आईसीसी को किसी भी तरह का लीगल नोटिस नहीं देगा।
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ है। टूर्नामेंट में भारत ग्रुप-बी में है, जिसमें दो अन्य टीमें साउथ अफ्रीका और श्रीलंका हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी कब-कब किसने जीती
01. विल्स इंटरनेशनल कप (बांग्लादेश), 1998-99, द. अफ्रीका ने जीता
02. आईसीसी नॉकआउट (केन्या), 2000-01, न्यूजीलैंड ने जीता
03. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (श्रीलंका), 2002-03, भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता
04. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(इंग्लैंड), 2004, वेस्टइंडीज विजेता
05. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (भारत), 2006-07, ऑस्ट्रेलिया विजेता
06. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (द. अफ्रीका), 2009-10, ऑस्ट्रेलिया विजेता
07. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (इंग्लैंड), 20013, भारत विजेता।