भारत के मोस्ट-वॉन्टेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम मुश्किल दौर से गुजर रहा है, वो अस्तपताल में भर्ती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो कराची के कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ब्रेन सर्जरी के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। और वो आखिरी सांसे गिन रहा है। वही दाऊद के सहयोगी छोटा शकील ने इस खबर को अफवाह बताया है।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक छोटा शकील ने दाऊद की मौत की खबरों को अफवाह बताते हुए कहा है कि डॉन पाकिस्तान में है और भला चंगा है। दाऊद की मौत की खबरों से विचलित और दुखी शकील ने कराची से अंग्रेजी अखबार को बताया कि भाई (दाऊद) की मौत की खबर गलत है। मेरी आवाज से क्या आपको ऐसा लगता है कि कुछ इस तरह की घटना हुई है। यह सब अफवाह है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 अप्रैल को उसके ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था। उसे आखिरी बार 19 अप्रैल को देखा गया था। इस दिन दाऊद को उसके समधी मियांदाद की पार्टी में देखा गया था।
दाऊद 1993 के मुंबई बम धमाके का मास्टरमाइंड है। इन धमाकों में 250 लोगों की मौत हो गई थी। कानून से बचने के लिए दाऊद इन धमाकों के बाद पाकिस्तान भाग गया था। वहीं से फिलहाल वह अपनी डी कंपनी के कारोबार को चला रहा है। हालांकि पाकिस्तान हमेशा से ही दाऊद के वहां पर होने की खबरों का खंडन करता रहा है। 2003 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी दाऊद को प्रतिबंधित सूची में शामिल कर लिया था।
मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक उसके शरीर को लकवा मार जाने के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कुछ समय पहले कराची में उसका ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था, जो सफल नहीं हो पाया है। इसके चलते उसके शरीर का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है।
हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं दाऊद के परिजनों ने इसको कोरी अफवाह बताया है। उसके परिजनों का कहना है कि दाऊद बिल्कुल स्वस्थ है। परिजनों के मुताबिक दाऊद अपनी बीवी के एक रिश्तेदार को मिलने अस्पताल गया था।