नई दिल्ली. भारती एयरटेल ने मार्केट में जियो से मुकाबले के लिए आमने-सामने है। पिछले दिनों मुकेश अंबानी द्वारा जियो की प्राइम मेंबरशिप समेत नए टैरिफ प्लान की घोषणा के बाद भारती एयरटेल ने नेशनल रोमिंग चॉर्जेज खत्म करने का फैसला लिया है। एयरटेल का नया प्लान 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा। हालांकि इस बड़ी अनाउंसमेंट के बावजूद मार्केट स्टॉक में एयरटेल को कोई फायदा नहीं मिला। कंपनी का स्टॉक रेट नीचे गिरा है।
क्या होगा एयरटेल कस्टमर्स को फायदा
भारती एयरतेल के इस कदम से उपभोक्ताओं को देशभर में इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल और डाटा के लिए किसी तरह का रोमिंग चॉर्ज नहीं देना पड़ेगा। बता दें कि जियो अपने उपभोक्ताओं को डाटा, कॉलिंग और रोमिंग फ्री देता है। जियो की वजह से एयरटेल समेत कई टेलिकॉम कंपनियों पर मार्केट में बने रहने के लिए दबाव है।
एयरटेल ने कम की कॉल रेट
नेशनल रोमिंग खत्म करने की घोषणा के साथ ही एयरतेल ने अपनी कॉल दरें भी काफी कम की है। एयरतेल के उपभोक्ता बिना मोबाइल बिना बदले ही नंबर रख सकते हैं। अभी रोमिंग चार्ज की वजह से एयरतेल उपभोक्ताओं को दूसरे सर्किल में जाने पर कॉलिंग और फोन रिसीव करने पर भारी रोमिंग शुल्क देना पड़ता था।