नई दिल्ली। देरी से चलती ट्रेनों के बारे में लगातार कई शिकायतें मिलने के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है। प्रभु ने इससे संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वे ट्रेनों का समय दुरुस्त करें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार हो जाएं।
ट्रेन में देरी रोकने के लिए बकायदा जोनल प्रमुखों से कहा गया है कि वे सीनियर स्तर के अधिकारियों को रात कि शिफ्ट 10 बजे से सुबह 7 बजे के बीच लगाएं ताकि वह पूरी स्थिति की निगरानी कर सके।
इसके अलावा, सुरेश प्रभु ने इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम पर ट्रेन के समय सारिणी और वास्तविक ट्रेन टाइमिंग्स में अंतर पर संज्ञान लिया है। रेलमंत्री ने अधिकारियों को लिखे खत में इस समस्याओं के ठीक करने के लिए तुरंत उठाए जाने वाले कदमों पर भी जवाब मांगा है।
ट्रेन लेट होने पर होगी कार्रवाई, कई शिकायतें मिलने के बाद रेल मंत्री गंभीर
RELATED ARTICLES
Continue to the category