Friday, July 11, 2025
HomeUncategorizedट्विटर वॉर: सोनाक्षी-अरमान के बीच हुई जबरदस्त बहस, देख चौंक जाएंगे आप

ट्विटर वॉर: सोनाक्षी-अरमान के बीच हुई जबरदस्त बहस, देख चौंक जाएंगे आप

बॉलीवुड में आज कल एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के गाना गाने के चलन को लेकर सिंगर अरमान मलिक और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के बीच ट्विटर पर बहस हो गई। अरमान ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें सिंगर कैलाश खेर ने पॉप स्टार जस्टिन बीबर के पहले भारतीय संगीत समारोह में मैनेजर्स द्वारा सोनाक्षी को शामिल किए जाने के फैसले पर नाखुशी जाहिर की थी।

अरमान ने पोस्ट शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘कैलाश खेर से सहमत हूं। ‘फिल्म कलाकार’ कलाकार होते हैं और ‘गायक’ गायक। मंच और गाने का काम हमारे लिए छोड़ दीजिये, यह हमारा काम है, आपका नहीं।
अरमान के इस ट्वीट पर सोनाक्षी ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘किसी कलाकार को हमेशा दूसरे कलाकार को अपनी प्रतिभा विकसित करने और उनका सपना साकार करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। कला के किसी भी रूप को दबाया नहीं चाहिए’।

बता दें कि अरमान ने सोनाक्षी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘नूर’ का टाइटल सॉन्ग भी गाया है। सोनाक्षी ने अरमान की आलोचना करते हुए कहा कि वह अभी ऐसा कह रहे हैं जबकि वह खुद चाहते थे कि सोनाक्षी उनके लिए गाएं।
अरमान ने सोनाक्षी को जवाब देते हुए कहा कि वह नहीं बल्कि उनके संगीतकार भाई अमाल मलिक उनके साथ काम करना चाहते थे। अरमान ने ट्वीट किया, ‘वह अमाल मलिक थे, मैं नहीं, संगीतकार वह हैं’। तो सोनाक्षी ने कहा मुझे पता है कि अमाल संगीत कार हैं, लेकिन मुझे याद है कि आप दोनों ही मेरे पास आए थे।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments