Friday, October 24, 2025
HomeUncategorizedडॉक्टर या सेल्समैन: लाइव सर्जरी में कर रहे मेडिकल उत्पादों का प्रचार

डॉक्टर या सेल्समैन: लाइव सर्जरी में कर रहे मेडिकल उत्पादों का प्रचार

टीवी या फिल्म थियेटर्स में आपने मॉडल्स, क्रिकेटर्स, फिल्म स्टार्स या अन्य सेलेब्स को विज्ञापन करते देखा होगा लेकिन ऑपरेशन थियेटर से लाइव सर्जरी के दौरान किसी डॉक्टर को मेडिकल उत्पाद का विज्ञापन करते देखा है? नहीं ना, लेकिन यह सच है।

हालिया घटना दिल्ली के फाइव स्टार होटल में आयोजित नैशनल इंटरवेंशनल काउंसिल (एनआईसी) 2017 के दौरान देखने को मिली जब एक दिल के डॉक्टर ऑपरेशन थियेटर में लाइव सर्जरी के दौरान मेडिकल उत्पाद का प्रचार करते दिखे।

लाइव सर्जरी के दौरान उन्होंने कहा, यह स्टेंट नया है, ऐसा आपको कहीं नहीं मिलेगा। उन्होंने 56 सर्जरी की है, कभी कोई दिक्कत नहीं आयी। यह काफी सस्ता है।

गौरतलब है कि दिल तक खून के प्रवाह को सामान्य बनाए रखने के लिए बंद धमनियों में स्टेंट डाले जाते हैं।

एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार, इस कार्यक्रम के दौरान कई डॉक्टरों ने लाइव सर्जरी के समय उपयोग में लाए जाने वाले उत्पादों के ब्रांड्स के नाम और उसकी खूबियों को बताया। ऐसा करना मरीजों के लिए घातक हो सकता है। मेडिकल उत्पाद बनाने वाली कंपनियां लाइव सर्जरी के दौरान इस तरह के विज्ञापन पर काफी रुपये खर्च कर रही हैं।

हालांकि काफी डॉक्टर्स इस तरह से मेडिकल उत्पादों के प्रचार पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि लाइव सर्जरी के दौरान ऐसा करना मरीज के लिए खतरे को बढ़ाता है। यह नैतिक तौर पर उचित नहीं है।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments