बस्ती। ट्रिपल तलाक को लेकर देशभर में अलग-अलग बातें हो रही हैं और रोजाना नए बयान आ रहे हैं। इस बीच भाजपा के एक नेता ने इम मुद्दे को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद पार्टी के लिए समस्य खड़ी हो सकती है। दरअसल भाजपा नेता और यूपी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्रिपल तलाक को लेकर दिए बयान में कहा है कि मुस्लिम तीन तलाक देकर हवस को पूरा करते हैं और लगातार बीवियां बदलते हैं। उनके बयान के बाद मुस्लिम संगठनों ने उनको बर्खास्त करने की मांग की है।
मौर्य ने यह बयान बस्ती में दिया है। उन्होंने कहा है कि मुस्लिम अपनी पत्नियों को केवल इसलिए तलाक देते है ताकि वे दूसरी बीवी लाकर अपनी हवस को पूरा कर सके। मौर्य ने कहा तीन तलाक के मुद्दे पर भाजपा मुस्लिम महिलाओं के साथ है। उन्होंने कहा कि यह अब नहीं चलेगा कि मुस्लिम पुरुष जब चाहे अपनी पत्नियों को बेवजह तलाक दे दें। यह लोग तालक देकर अपने बीवी-बच्चों को सड़क पर भीख मांगने पर मजबूर कर देते है। मौर्य ने कहा कि महिलाओं के अधिकार और उन्हें न्याय दिलाने के लिए बीजेपी हमेशा पीड़ित मुस्लिम महिलाओं के साथ खड़ी है। हम किसी भी हाल में उनके साथ गलत नहीं होने देंगे।
कल बस्ती में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुस्लिम बिना कारण के, बेवजह और मनमाने तरीके से जब चाहे अपनी पत्नियों को तलाक दे देते हैं। उन्होंने कहा कि तलाक देकर वह अपनी हवस को पूरा करने का काम कर रहे हैं। तलाक की वजह से उनकी पत्नी और बच्चों को सड़क पर आना पड़ता है और भीख मांगने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
तीन तलाक पर स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादास्पद बयान, उठी इस्तीफे की मांग
RELATED ARTICLES
Continue to the category