सात अप्रैल को फिर से रिलीज हुई ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ को लेकर शायद ही सोचा गया होगा कि फिल्म को देखने लोग आएंगे ही नहीं। तीन दिन में फिल्म को तीन करोड़ रुपए की कमाई भी नहीं हुई है जबकि यह 30 करोड़ कमाने का मद्दा रखती थी।
फिल्म को लगभग 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों ने इसे जगह दी थी।इससे फिल्म को बड़ी कमाई मिल सकती थी यानी कम से कम 10 करोड़ रुपए रोज। अपनी क्षमता का 10 फीसद भी फिल्म नहीं पाई।
इंदौर जैसे शहर का उदाहरण लें तो ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ के 36 शो शहर में थे, लेकिन देखनेवालों के लिए सिनेमाघर तरसते रहे। हाल ही में फिल्मकार करण जौहर ने भी कहा था कि अप्रैल माह अब तक की सबसे बड़ी फिल्मी घटना का साक्षी बनेगा, जिसमें दो हफ्तों के अंतराल में ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी की दो फिल्में रिलीज होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरा भाग ‘बाहुबली : द कनक्लूजन’ एक बड़ी हिट फिल्म साबित होने वाला है। पुराने भाग को मिले रिस्पाॅन्स से करण का यह आत्मविश्वास जरूर हिल गया होगा।
गौरतलब है कि ‘बाहुबली’ सीरीज की दूसरी फिल्म ‘बाहुबली : द कन्क्लूजन’ 28 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। पहले पार्ट वाली फिल्म पहली बार दो साल पहले रिलीज हुई थी।
करण जौहर इस फिल्म फ्रैंचाइजी के हिंदी संस्करण के वितरक हैं। एसएस राजामौलि द्वारा निर्देशित फिल्म में प्रभास टाइटल रोल में हैं, वहीं राणा डुग्गूबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी आदि भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।