17 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो सालों पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने किया था। पृथ्वी ने अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में सेंचुरी जड़ी। उनकी शानदार पारी के दम पर मुंबई ने गुरुवार को तमिलनाडु को छह विकेट से हराकर 46वीं बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में मुंबई के सामने गुजरात की चुनौती होगी।
तीन साल पहले स्कूली मैच में 546 रन की पारी खेलकर चर्चा में आने वाले पृथ्वी ने 120 रन की जबर्दस्त पारी खेली जिससे 41 बार के चैंपियन मुंबई ने खेल के पांचवें और अंतिम दिन 251 रन का लक्ष्य चार विकेट खोकर हासिल कर दिया। मुंबई अब 42वीं बार खिताब जीतने के लिए गुजरात से भिड़ेगा जिसने बुधवार को झारखंड को हराकर दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई।