लखनऊ। यूपी में भाजपा सरकार की ताजपोशी के समय मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कान में आखिर क्या कहा था? राजनीति में अबूझ पहेली बने इस सवाल का खुद अखिलेश यादव ने अपने अंदाज में जवाब दिया।
कहा-” पिताजी (मुलायम सिंह यादव) ने उस दिन प्रधानमंत्री के कान में कहा था कि यह मेरा बेटा है, इससे बच कर रहना।” क्या वाकई यह सच है? इस पर अखिलेश ने हंसते हुए कहा कि पहले ही कहा था कि यकीन नहीं करोगे।
एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में यादव ने यह बात कही।
उन्होंने यह संकेत भी दिया कि राष्ट्रपति चुनाव में उनके दल का वोट सेकुलर प्रत्याशी को जाएगा। 19 मार्च को योगी आदित्यनाथ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर मुलायम-मोदी के बीच कान में हुई बात को लेकर लोगों में खासा कौतूहल था।
कुछ दिन पहले संसद में जीएसटी पर बहस के दौरान कुछ सदस्यों ने मुलायम से पूछा था कि वह बताएं कि प्रधानमंत्री से क्या कहा था, लेकिन मुलायम इस पर चुप ही रहे हैं और शुक्रवार को अखिलेश ने जिस तरह से इस सवाल को टाला उससे साफ है कि ये राज अभी राज ही रहने वाला है।
हालांकि अखिलेश ने अपने उन आरोपों को दोहराया कि भाजपा ने लोगों को बहकाकर वोट लिया। अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई और विपक्ष की भूमिका निभाने की बात भी कही।