गुजरात विधानसभा में कांग्रेस ने अमरेली के वरसडी गांव के दलित समाज के सरपंच जयसुख भाई माघड की हत्या के मामले को उठाया। विधायक शक्तिसिंह गोहिल ने विधानसभा अध्यक्ष रमणभाई वोरा से जीरा अवर्स में दलित सरपंच की हत्या मामले में चर्चा कराने की मांग की। अध्यक्ष ने इस घटना पर विपक्ष की मांग को ठुकरा दिया जिसके बाद कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट कर दिया। उधर केन्द्रीय राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने अमरेली पहुंचकर पीडितों से मुलाकात कर शव के अंतिम संस्कार के लिए मनाया।
रुपाला इससे पहले अस्पताल के पोस्टमार्टम रुम पर पहुंचे तथा पीडित परिवार को सांत्वना दी, जिला कलेक्टर ने भी मौके पर पहुंचकर शोकसंतप्त परिवार को कानूनी मदद का भरोसा दिया। गांधीनगर में गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने बताया कि सरपंच की हत्या में शामिल 3 आरोपियों में से एक की धरपकड की जा चुकी है। पीडित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा व कानूनी मदद मुहैया कराई जायेगी। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता व केन्द्रीय मंत्री रुपाला पीडित परिवार से मिलने पहुंचे।