सिलीगुड़ी। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) द्वारा दार्जिलिंग के सरकारी कार्यालयों के लिए आहूत बेमियादी बंद गुरुवार को गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग के घर एवं कार्यालय में छापामारी के बाद ‘संपूर्ण बंद’ में तब्दील हो गया। सामान्य की तरफ बढ़ रहे पहाड़ में हालात अचानक से बेहद गंभीर हो गए हैं।
गुरुंग के घर एवं कार्यालय में छापामारी से गुस्साए मोर्चा समर्थकों ने जगह-जगह तोड़फोड़ व आगजनी की। उन्होंने इस बार मीडिया को भी नहीं बख्शा और कई वाहनों के साथ उनकी एक गाड़ी को भी फूंक डाला। उन्होंने पुलिस पर पथराव किया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इसमें मोर्चा समर्थकों के अलावा कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं।
गोजमुमो के महासचिव रोशन गिरि ने कहा कि राज्य सरकार ने हमें ‘पूर्ण बंद’ करने के लिए बाध्य कर दिया। हम राज्य सरकार के अत्याचार के बारे में केंद्र को सूचित करेंगे। वहीं गोजमुमो के इस नए पैंतरे ने राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि राज्य सरकार पहाड़ की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। राज्य पुलिस के एडीजी (कानून व्यवस्था) अनुज शर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए जो भी कदम उठाना होगा, सरकार व प्रशासन उठाएगी। अशांति फैलाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुरुवार को दिनभर सेना के जवान दार्जिलिंग, कर्सियांग, कलिंपोंग समेत विभिन्न इलाकों में गश्त लगाते रहे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आंदोलन के चौथे दिन गोजमुमो के सहायक संगठन नारी मोर्चा व युवा मोर्चा की ओर से जिस समय रैली निकालने की तैयारी हो रही थी, उसी समय दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक अखिलेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में गुरुवार सुबह 10.40 बजे गुरुंग के पातलेवास स्थित कार्यालय में छापामारी हुई और वहां से बड़ी तादाद में हथियार, तीर-धनुष, बेसबॉल के बैट, चाकू, अन्य धारदार हथियार एवं पटाखे व डीजल बरामद हुए। इस छापेमारी के बाद गोजमुमो की केंद्रीय कमेटी की ओर से संपूर्ण दार्जिलिंग में बेमियादी बंद का आह्वान कर दिया गया।
इसके बाद पहाड़ में दुकान-बाजार, स्कूल-कालेज बंद होने शुरू हो गए। इस बीच उग्र गोजमुमो समर्थकों ने कलिंपोंग के पेडोंग आउटपोस्ट थाने में आग लगा दी। इस मामले में पुलिस ने कर्सियांग से ट्रे़ड यूनियन नेता करुणा गुरुंग को गिरफ्तार कर लिया। पातलेवास स्थित गोजमुमो के केंद्रीय कायार्लय में कार्रवाई के बाद पुलिस गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग के सिंहमारी स्थित आवास की तरफ बढ़ी तो गोजमुमो समर्थकों ने विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिसमें एक मीडिया की गाड़ी भी शामिल है। उन्होंने पुलिस पर पथराव किया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। आखिरकार पुलिस गुरुंग के घर पर पहुंच गई और वहां तलाशी अभियान चलाया।
गोजमुमो समर्थकों ने कलिंपोंग स्थित सेरीकल्चर कार्यालय में आग लगा दी। इसके बाद हिल टॉप टूरिस्ट लॉज में भी आग लगाने की कोशिश की, हालांकि स्थानीय कुछ लोगों ने रोक लिया। कुछ समर्थकों ने दार्जिलिंग ट्वाय ट्रेन स्टेशन समेत विभिन्न जगहों पर विरोध-प्रदर्शन किया।
दार्जिलिंग में अब संपूर्ण बंद, हिंसा, पथराव, मीडिया समेत कई वाहनों में आगजनी
RELATED ARTICLES
Continue to the category