नई दिल्ली। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) सोमवार को आईपीएल 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स को उसी के घर में हराकर अंक तालिका में फिर शीर्ष पर पहुंचना चाहेगा। यह मुकाबला डेयरडेविल्स के युवा बल्लेबाजों और केकेआर के अनुभवी स्पिनरों के बीच होगा।
केकेआर अभी 4 मैचों से 3 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और यदि वह दिल्ली को हराता है तो 8 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच जाएगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि उसका नेट रनरेट मुंबई से अच्छा है। दूसरी तरफ दिल्ली 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और वह भी इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति सुधारना चाहेगा।
दिल्ली की स्पिनरों की मददगार पिच के मद्देनजर केकेआर इस मैच में क्रिस वोक्स या कोलिन डी ग्रैंडहोम की जगह शाकिब अल हसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है। दिल्ली ने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी, इसलिए उसके प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद नहीं है।
टीमें (संभावित) – दिल्ली डेयरडेविल्स: संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स, श्रेयस अय्यर, करूण नायर, रिषभ पंत, कोरी एंडरसन, क्रिस मॉरिस, पैट कमिंस, अमित मिश्रा, जहीर खान (कप्तान), शाहबाज नदीम।
कोलकाता नाइटराइडर्स : सुनील नरेन, गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, कोलिन डी ग्रैंडहोम/रॉमैन पॉवेल, क्रिस वोक्स/शाकिब अल हसन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, ट्रेंट बोल्ट।