महेंद्र सिंह धौनी क्रिकेट के ऐसे खिलाड़ी है जिनके सिंपलसिटी के हजारों नहीं लाखों फैंस दुनियाभर में मौजूद हैं। धौनी न सिर्फ ग्राउंड पर बल्कि बाहर किसी भी वक्त डाउन-टू-अर्थ बिहैवियर के लिए जाने जाते रहे हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा और उदाहरण पेश किया है।
धौनी एयरपोर्ट पर ऐसे वक्त पर जमीन पर बैठ गए जब साउथ अफ्रीका के स्पिनर और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के को-प्लेयर इमरान ताहिर अपने बेटे के साथ मौजूद थे। धौनी ताहिर के बेटे के साथ मस्ती करते हुए भी देखे गए। धौनी अपने इस सिंपल व्यवहार से लोगों को हमेशा दिल जीत लेते हैं। इससे पहले भी कई बार उन्होंने ऐसे ही देखा गया जब अचानक बिना किसी हिचक के अजूबा कारनामा कर लेते हैं। जोकि अमूमन अन्य सेलिब्रिटी क्रिकेटर्स नहीं करते।
पुणे के स्पिनर खिलाड़ी इमरान ताहिर ने अपने को-प्लेयर धौनी के साथ खेलते हुए कई बार वाहवाही कर चुके हैं। उन्होंने यह तक भी कहा कि मेरे लिए एमएस धौनी के लिए बहुत सम्मान हैं, जो उन्होंने भारत और अपने खेल के लिए किया है। भारत के महान कप्तानों में एक महेंद्र सिंह धौनी साथ खेलना लकी जैसा महसूस करना है। उनका साथ खेलना अच्छा एक्सपीरिंयस है। न सिर्फ इमरान ताहिर बल्कि कई महान क्रिकेटर्स धौनी की सिंपलसिटी के फैन हैं।
धौनी की मिसाल: जब ताहिर के बेटे संग जमीन पर बैठकर यूं की मस्ती
RELATED ARTICLES
Continue to the category

