नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के सुकमा में मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर हुए नक्सली हमले के बाद सरकार नक्सलियों के खिलाफ सेना का इस्तेमाल नहीं करेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सरकार नक्सलियों के खिलाफ सेना का इस्तेमाल नहीं करेगी. सुकमा में सोमवार नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवानों की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पीएम के इस बयान के बाद ऐसा लगा कि सरकार नक्सलियों के खिलाफ सेना के इस्तेमाल की इजाजत दे सकती है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नक्सली हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना की. राजनाथ ने कहा कि नक्सलियों की चुनौती सरकार स्वीकार करती है. गृह मंत्री ने मंगलवार को कहा है कि नक्सलियों से निपटने की रणनीति पर सरकार दोबारा विचार करेगी और इसके लिए 8 मई को बैठक बुलाई गयी है. समझा जाता है कि इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और आला अफसर शामिल होंगे.
नक्सलियों के खिलाफ सेना का इस्तेमाल नहीं करेगी सरकार : MHA सूत्र
RELATED ARTICLES
Continue to the category