Friday, October 24, 2025
HomeUncategorizedनेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल को झटका, हाईकोर्ट ने दी IT जांच...

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल को झटका, हाईकोर्ट ने दी IT जांच को मंजूरी

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने इस मामले में आयकर विभाग को जांच कु अनुपति दे दी है। इस अनुमति के बाद विभाग अब यंग इंडिया के खातों में कथित हेराफेरी की जांच करेगा।

वहीं, गांधी परिवार की तरफ से केस की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी कहा कि कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी।

गौरतलब है कि यंग इंडियन लिमिटेड कंपनी में सोनिया और राहुल गांधी की हिस्सेदारी है। आरोप है कि यंग इंडियन लिमिटेड नाम से एक कंपनी बनाई गई थी, जिसने नैशनल हेरल्ड की पब्लिशर एसोसिएटिड जरनल लिमिटेड को टेकओवर किया।

इससे पहले भाजपा सांसद सुब्रमण्यियम स्वामी ने इस मामले में कोर्ट का रुख किया था। उन्होंने अपनी अर्जी में आरोप लगाया था कि सोनिया गांधी व अन्य ने मिलकर षड्यंत्र रचा। स्वामी ने कहा था कि सोनिया और राहुल गांधी ने नेशनल हेरल्ड की पांच हजार करोड़ की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments