नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया ने दावा किया है कि नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर से बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण किया है। हालांकि यह परीक्षण असफल रहा। यह दावा तब किया गया है जब अमेरिका पहले से ही नॉर्थ कोरिया को इन परीक्षणों के लिए चेतावनी दे चुका है और इसके चलते पूरे प्रयद्वीप पर तनाव फैला हुआ है। बयान में कहा गया है कि 15 अप्रैल को सिंपो के करीब रात 9.21 बजे जो मिसाइल छोड़ी गई थी उसमें लॉन्च होते ही विस्फोट हो गया था।
बता दें कि नॉर्थ कोरिया ने पिछले दिनों की अमेरिका की चेतावनी का जवाब देते हुए धमकी दी थी कि अगर अमेरिका ने हमला किया तो परमाणु बम गिरा देंगे। इससे पहले नॉर्थ कोरिया ने देश के संस्थापक किम इल सुंग की 105 वीं जयंती पर आयोजित भव्य समारोह में उत्तर कोरिया ने अंतर महाद्वीपीय मिसाइल (आइसीबीएम) का भी प्रदर्शन किया। वहां की सेना का दावा है कि यह मिसाइल करीब चार हजार किलोमीटर की दूरी पर स्थित अमेरिका तक पहुंच सकती है।
राजधानी प्योंगयांग में आयोजित परेड में हजारों सैनिकों ने भारी साजो-सामान के साथ शिरकत की और तानाशाह किम जोंग उन को सलामी दी। समारोह में अमेरिका की तरफ से हमला होने पर परमाणु हथियार से जवाब देने की धमकी दी गई। इस कार्यक्रम की कवरेज के लिए बड़ी संख्या में विदेशी पत्रकार प्योंगयांग आमंत्रित किये गए थे।


