नई दिल्ली। पुराने नोट बदले जाने की मियाद खत्म होने से ठीक एक दिन पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी का साथ देने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बताया नोटबंदी के बाद डायरेक्ट टैक्स में इजाफा हुआ है।
जेटली ने नोटों की उपलब्ध्ता पर बोला कि आरबीआई के पास भारी मात्रा में नकदी मौजूद है और 500 रुपए के ज्यादा नोट प्रचलन में लाए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बीते साल के मुकाबले रबी की फसल बेहतर हुई है। पुराने नोट बैंक में जमा करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, साथ ही बैंक से जमा निकासी पर जारी लिमिट की भी यह आखिरी तारीख है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला बीते 8 नवंबर को लिया था।