पिछले
वर्ष अपनी नशे की लत को लेकर सुर्खियों में रहीं अभिनेत्री-फिल्मकार पूजा भट्ट ने कहा है कि उन्होंने पिछले चार महीने से शराब को हाथ तक नहीं लगाया है. पूजा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लिखा, “चार महीने से नशे की लत से दूर.
पूजा ने पिछले वर्ष क्रिसमस से पीना छोड़ दिया और उन्होंने कई सार्वजनिक मंचों पर इस मुद्दे पर संबोधित किया है.
ऐसे एक मंच पर उन्होंने कहा, “मैंने पहली बार यह स्वीकार करते हुए पीना छोड़ा है कि मुझे नशे की लत है. चूंकि, आप एक महिला हैं और आपको समाज में रहना है, जहां उन्हें हमेशा सिखाया जाता है और इन चीजों को छिपाया जाता है. मैंने इस शर्मनाक आदत को खत्म किया.”
वर्तमान में पूजा ‘जिस्म 3’ पर काम कर रही हैं. बता दें कि सोनू निगम के अज़ान विवाद पर भी पूजा भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी.