Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedप्रीति जिंटा और उनके खिलाड़ि‍यों का खाना खा गए पुलिसवाले

प्रीति जिंटा और उनके खिलाड़ि‍यों का खाना खा गए पुलिसवाले

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। आईपीएल मैच के दिन पुलिस अफसरों के गनमैन और ड्राइवर फूडजोन में प्रीति जिंटा और उनके साथ आए खिलाड़ी और वीआईपी लोगों लिए रखा खाना खा गए। इस दौरान टीआई अपने सिपाहियों को लेकर मैच देखते पकड़ा गया। एसपी ने खुद मोबाइल से फोटो खींचकर आठ पुलिस कर्मियों को नोटिस देकर जवाब तलब किया है।

गड़बड़ी की शुरुआत शनिवार दोपहर से ही हो गई थी। किंग्स इलेवन पंजाब प्रबंधन ने पुलिस के आला अफसरों को बताया कि पुलिसवाले सुरक्षा के नाम पर मनमर्जी कर रहे हैं। रिश्तेदार और दोस्तों को घुसा रहे हैं। टिकट खरीदने वाले खेल प्रेमियों को खड़ा होकर मैच देखना पड़ रहा है। अफसरों ने सुधार करने की कोशिश की और पूरी व्यवस्था में ही बदलाव कर दिया।

अंदर ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को बाहर और बाहरवालों को अंदर खड़ा कर दिया, लेकिन सोमवार को इस व्यवस्था पर उस वक्त पानी फिर गया, जब बटालियन में पदस्थ प्लाटून कमांडेंट (होमगार्ड) नीलेश डामोर पवैलियन-4 के पास बने फूड जोन में खाना खाते पकड़ा गया। यह फूड जोन प्रीति जिंटा के साथ आए खिलाड़ी और वीआईपी लोगों के लिए था। प्रबंधन ने अफसरों को इसकी सूचना दी और एएसपी प्रशांत चौबे को मौके पर बुला लिया। प्लाटून कमांडेंट से पूछताछ की गई तो उसके पास ड्यूटी पास भी नहीं था।

एएसपी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी और प्लाटून कमांडेंट को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। एएसपी यहां से निकले ही थे कि डीआरपी लाइन में पदस्थ टीआई डीआर बच्चन खाना खाकर पवैलियन में टहल रहे थे। एएसपी ने टीआई से सवाल-जवाब किए तो वे घबरा गए। मामला अफसरों तक पहुंचा और टीआई को सस्पेंड कर दिया गया।

एसपी ने मोबाइल से फोटो खींच थमाए नोटिस

एसपी (पूर्वी) अवधेश गोस्वामी ने भी कई हेड कॉन्स्टेबल व कॉन्स्टेबल को मैच देखते हुए पकड़ा। एसपी ने जिस पुलिसकर्मी को मैच देखते हुए पकड़ा उसका फोटो खींचा और कारण बताओ नोटिस थमा दिया। इसी तरह एएसपी ने गनमैन और ड्राइवरों को पकड़ा। सभी पवैलियन- 4 और पवैलियन- 5 के फूड जोन में दावत उड़ा रहे थे। पूछताछ में पता चला कि ये पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के गनमैन व ड्राइवर हैं। एएसपी ने सभी को हिदायत देकर स्टेडियम से निकाल दिया। चार बाउंसर ऐसे पकड़े गए, जिनके आईकार्ड पर दूसरों के फोटो लगे थे। एएसपी के मुताबिक, इनकी भी जांच की जा रही है।

आईपीएस से उलझ गया सिपाही

शिकायत मिलने पर अफसर सख्ती और सुधार की कोशिश करते तो सिपाही व्यवस्था बिगाड़ देते। जंजीरावाला चौराहे पर एक आईपीएस और सिपाही में बहस हो गई। सिपाही सादे कपड़ों में था। वह कुछ लोगों को ले जाने की कोशिश कर रहा था। प्रशिक्षु आईपीएस ने उसे पकड़ लिया और बहस शुरू हो गई।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments